शाकंभरी माता- श्री शाकंभरी माता का यह गाँव सकराय अब आस्था का केंद्र है।सुरम्य घाटियों के बीच बना शेखावाटी प्रदेश के सीकर जिले में यह स्तिथ है। यह मंदिर सीकर जिले से 51 की.मी. दूर अरावली की हरी भरी वादियों में बसा हुआ है। झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी के समीप यह मंदिर उदयपुरवाटी गाँव से 16 की.मी. की दूरी पर है। यहाँ के आम्रकुंज एवं निएमल जल का झरना आने वाले भक्तों का मन मोहित कर लेते है। आरम्भ से ही इस शक्तिपीठ पर नाथ सम्प्रदाय का वर्चस्व रहा है,जो की आज भी कायम है।इस मंदिर का निर्माण सातवीं शताब्दी में किया गया था।वी:स: 749 के एक शिलालेख के प्रथम छन्दः में गणपति ,द्वितीय छन्दः में नृत्यरत चन्द्रिका ,एवं तृतीय छन्दः में धनदाता कुबेर जी की भावपूर्ण स्तुति लिखी हुई है। यहाँ पर गणपति जी,देवी शंकरा जी,एवं कुबेर जी की प्राचीन प्रतिमाएं देखने को मिलती है।मंदिर के आसपास जटाशंकर मंदिर, तथा श्री आत्ममुनि आश्रम भी है। नवरात्री के दौरान 9 दिनों में यहाँ उत्सव का आयोजन होता है।सालभर इस मंदिर में भक्तों का ताँता लगा रहता है।
.