History of Temple

History of Temple

Sri Shakambari Temple is situated in Sakarai Dham, which is near Udaipurwati in Rajasthan. The idols here are of Brahmani and Rudrani. Both the idols are lion riding goddesses inthe posture of killing Mahishasura. They both are eight armed.Their faces are Vermillion pasted. The only difference between the two is of the stone. That of Brahmani is made of marble while that of Rudrani is made of locally available medstone.

Sadhus of Nath cult have been the priests of this temple.The Shikhar of the temple bear highly artistic statuettes of gods and goddesses. On aplatform of the elegantly hewn stones is placed a silver throne with drawn patterns thereon. This is the seat for the deities. Mandapa or the prayer portico was initially built inthe Vikram Samvat 699 (647 A.D.). Afterwards in 11th and 12th centuries it was repairedand renovated. The present edifice came is this shape in the Vikram Samvat 1970 (1913 A.D.). The work was accomplished on the 7th day of bright half of Vaisakha in Samvat1980 (1923 A.D.). The huge temple in its present form was built by Seth Ram GopalDangayach and his family.

.

शाकंभरी माता- श्री शाकंभरी माता का यह गाँव सकराय अब आस्था का केंद्र है।सुरम्य घाटियों के बीच बना शेखावाटी प्रदेश के सीकर जिले में यह स्तिथ है। यह मंदिर सीकर जिले से 51 की.मी. दूर अरावली की हरी भरी वादियों में बसा हुआ है। झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी के समीप यह मंदिर उदयपुरवाटी गाँव से 16 की.मी. की दूरी पर है। यहाँ के आम्रकुंज एवं निएमल जल का झरना आने वाले भक्तों का मन मोहित कर लेते है। आरम्भ से ही इस शक्तिपीठ पर नाथ सम्प्रदाय का वर्चस्व रहा है,जो की आज भी कायम है।इस मंदिर का निर्माण सातवीं शताब्दी में किया गया था।वी:स: 749 के एक शिलालेख के प्रथम छन्दः में गणपति ,द्वितीय छन्दः में नृत्यरत चन्द्रिका ,एवं तृतीय छन्दः में धनदाता कुबेर जी की भावपूर्ण स्तुति लिखी हुई है। यहाँ पर  गणपति जी,देवी शंकरा जी,एवं कुबेर जी की प्राचीन प्रतिमाएं देखने को मिलती है।मंदिर के आसपास जटाशंकर मंदिर, तथा श्री आत्ममुनि आश्रम भी है। नवरात्री के दौरान 9 दिनों में यहाँ उत्सव का आयोजन होता है।सालभर इस मंदिर में भक्तों का ताँता लगा रहता है।

.